logo

आपदा पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस समिति ने उपलब्ध कराई तात्कालिक सहायता

खबर शेयर करें -

बागेश्वर गरुड़ के डंगोली में गणेश बहादुर के आवास पर शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे घर का सामान जलकर ख़ाक हो गया था।जिसको रविवार को रेडक्रॉस समिति बागेश्वर द्वारा तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई।


बताते चले कि शनिवार सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच गणेश बहादुर के आवास में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे घर में रखा सामान, बिस्तर , और जरूरी आवश्यक सामान जल कर खाक हो गया है । पीड़ित गणेश बहादुर डंगोली में लोहार की दुकान चलाते हैं और उनका बेटा दीपक खड़का गरुड़ बाजार में किसी दुकान पर काम करके अपना घर खर्च चलाता है । परिवार पर आर्थिक स्थिति का भी बोझ लंबे समय से परेशानी का कारण बना हुआ है ।ऐसे में शार्ट सर्किट से आग लगने से पीड़ित परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट गया है ।


वहीं अब पीड़ित परिवार ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है ।जिस पर रेडक्रॉस समिति बागेश्वर द्वारा प्रभावित परिवार के घर पहुँच कर उन्हें कम्बल, डिनर सेट, हाइजेन किट उपलब्ध कराई। इस दौरान रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी, शंकर लाल, अनिल पन्त, गोविंद प्रसाद कुनियाल, मोहन जोशी, प्रमोद जोशी, नीरज रावत आदि थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp