बागेश्वर के गरुड़ ब्लाक में रेडक्रॉस सोसायटी और एनयूजे की ओर से छटिया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 51 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच कराने वालों में बुजुर्ग और महिलाएं अधिक संख्या में शामिल रही। जांच के बाद ग्रामीणों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
निशुल्क शिविर में रेडक्रॉस के फार्मासिस्ट विक्रम भाकुनी ने ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की। वायरल फीवर की शिकायत से पीड़ित लोग भी शिविर में जांच कराने आए। इस दौरान ग्रामीणों को ग्रामीण उत्थान समिति कपकोट के सचिव उमेश जोशी की ओर से उपलब्ध कराई गई विटामिन की दवाइयों का भी वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की खबर क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में लोग जांच कराने आए। खेतों में रोपाई कर रही महिलाओं ने भी दोपहर के समय शिविर का लाभ उठाया। वहीं बुजुर्ग सुबह से शिविर में जांच कराने के लिए आए। क्षेत्रवासियों ने कहा कि बीपी और शुगर की बीमारी को लेकर लोग अधिक जागरुक नहीं रहते हैं। शिविर के माध्यम से उन्हें इन बीमारियों की जांच कराने का मौका मिला है। क्षेत्रवासियों ने रेडक्रॉस और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का आभार जताया। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, एनयूजे के कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी, पंकज खेतवाल,कमल जोशी आदि ने सहयोग किया। वही रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में शिविर का आयोजन आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।