logo

दुष्कर्म के आरोपी को पॉस्को एक्ट मे भेजा जेल

खबर शेयर करें -

तहसील के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गरुड़ तहसील के एक गांव में बीते रोज 11 वर्षीय बालिका घर में अकेली थी। बालिका को घर में देख उसी गांव का 39 वर्षीय युवक नीरज सिंह उसके घर में घुस गया और उसने बालिका को हवस का शिकार बना लिया। माता-पिता व भाई के घर लौटने पर बालिका ने उन्हें आपबीती बताई। पिता की तहरीर पर बैजनाथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत आईपीसी की धारा 452, 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp