logo

13 लाख की स्मैक के साथ रामपुर के बाप-बेटे गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

पुलिस लगातार उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबियां भी मिल रही हैं। हल्द्वानी में पुलिस ने 129 ग्राम स्मैक के साथ बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले रहने वाले हैं। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने 400 नशे के इंजेक्शन पकड़े हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगो के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने 13 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों राजेश कुमार और गिरीश बाबू को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। इसी बाइक पर ये स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक को यूपी से लाकर हल्द्वानी में स्कूलों के आसपास सप्लाई करने का काम करते थे। पुलिस पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। ये पूरा मामला टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

वनभूलपुरा पुलिस ने 400 नशे के इंजेक्शन के साथ एक महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापामारी की। घर से 400 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी का नाम असद वारसी, मोहम्मद समीर जबकि महिला का नाम सोनम है, जो वनभूलपुरा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे के इंजेक्शन को बरेली से लाकर वनभूलपुरा क्षेत्र में नशे के आदी लोगों को सप्लाई करने का काम करते थे। एसएससी ने बताया कि दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा आरोपी किन लोगों से नशा खरीद कर लाते हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp