logo

काफलीगैर के खौलसीर में रामलीला की तालीम जोरों पर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। काफलीगैर के खौलसीर में रामलीला की तालीम जोरों पर हैं। खौलसीर में नंदाष्टमी से रामलीला मंचन के लिए तालीम की शुरूआत हो गई थी। रोज शाम से देर रात तक कलाकारों को तालीम दी जा रही है।
रामलीला के पात्रों को अभिनय और गायन की बारीकियाँ सिखाई जा रही हैं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भीम सिंह बिष्ट ने बताया कि रामलीला दीपावली के बाद प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी। इस बार रामलीला को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में मीडिया संवाद–2025 की शुरुआत, सीमांत क्षेत्र के पत्रकारों को मिलेगा नया मंच

तालीम में ललित मोहन भट्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, नवीन लाल, गोविंद लाल, जगदीश राम, कैलाश कांडपाल, राजू, मनीष, आशीष आदि शिरकत कर रहे हैं।

Share on whatsapp