logo

यहां हुई 2 रुपए में राजमा चावल की शुरुआत,राज्य आंदोलनकारी गंगा सिंह पांगती की शानदार पहल।

खबर शेयर करें -

राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एव स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह के शुभ अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह पांगती द्वारा इंदिरा अम्मा भोजनालय भोटिया पड़ाव बागेश्वर में 2 रू थाल राजमा चावल की शुरुआत कर एक मिसाल पेश की। आज पहले दिन 2 रुपए की थाल का 250 लोगों ने आंनद प्राप्त कर पांगती का आभार प्रकट किया। साथ ही यहां भोजन ग्रहण करने वालों का कहना था कि भोजन बेहद शुद्ध और स्वादिष्ट है। लोगो ने बताया की वर्तमान में 20 रु में बोतल पानी की मिलती है वही पांगती के द्वारा 2 रु में थाल उपलब्ध कराना गरीबों के लिए राहत की बात हुई। पांगती ने बताया की हर रविबार को 10 बजे से 12 बजे तक यहां थाल उपलब्ध मिलेगी ।

थाल की शुरुआत कार्यक्रम में अनीता तमटा, कु चंद्रा, रेखा देवी, चम्पा, सुमन आर्या, दर्शन कठायत,गोविंद कठायत, रमेश प्रकाश पर्वतीय, गोविंद सिंह मर्तोलिया, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा आदि ने इसका लाभ लेने की अपील की। साथ ही पांगती जी के इस कार्य को सामाजिक प्रेरक बताया।

Leave a Comment

Share on whatsapp