logo

बागेश्वर के राहुल जोशी बने सेना में अफसर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर नगर के सैंज निवासी राहुल जोशी ने भारतीय सेना मैं कमीशन लेकर देश, राज्य और जिले का नाम रोशन किया है। राहुल जोशी की प्राथमिक शिक्षा कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर और 12वी तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई। बीएससी की परीक्षा ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट देहरादून से प्राप्त करने के बाद उन्होंने सीडीएस के द्वारा आयोजित यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करके IMA मैं 18 महीने की कठोर ट्रेनिंग पूर्ण कर के 13 ग्रिनेडियर्स रेजिमेंट के लिए चयनित हुए है। उनके इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पिता गणेश चंद्र जोशी और माता नीमा जोशी का प्रमुख योगदान रहा है। राहुल के पिता जी आर्मी से सेवारत होकर अभी विदेश मैं सेवा दे रहे है जबकि माताजी गृहणी है और उनकी एक बहिन एक्सपोर्ट हाउस मैं नोएडा मैं कार्यरत है। राहुल को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरणा उनके ही परिवार से मिली जो की पिछले तीन पीढ़ी से देश की सेवा मैं अपना योगदान देते आ रहे है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp