logo

राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच

खबर शेयर करें -

पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का हेड कोच नियुक्त किया गया है. वह रवि शास्त्री की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. द्रविड़ को भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक दो साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.

मुंबई : पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का हेड कोच नियुक्त किया गया है. वह रवि शास्त्री की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है.

इस घोषणा की पूरी उम्मीद थी क्योंकि इस महान बल्लेबाज को बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने राजी कर लिया था.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे द्रविड़ को भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक दो साल के लिये इस पद पर नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय का शानदार प्रदर्शन, देश के युवा रिनाउनड शूटरों में हुए शामिल

भारत के लिये खेलने वाले महान खिलाड़ी 47 वर्षीय द्रविड़ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की पहली पसंद थे, जिन्होंने दुबई में उनसे बात कर इस पद के लिये आवेदन करने के लिये राजी किया था.

द्रविड़ के आवेदन करने के बाद बीसीसीआई को किसी अन्य आवेदन को देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष टीम) का मुख्य कोच नियुक्त किया. इस समिति में सुलक्षणा नायक और आरपी सिंह शामिल हैं. पूर्व भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

बीसीसीआई ने 26 अक्टूबर को इस पद के लिS आवेदन मंगाये थे क्योंकि निर्वतमान रवि शास्त्री का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले के दौरान शहर में नहीं होगा वाहनों का प्रवेश,रूट प्लान जारी

द्रविड़ ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है और मैं इस जिम्मेदारी के लिये तैयार हूं.

उन्होंने साथ ही मौजूदा भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने के लिये अपने पूर्ववर्ती शास्त्री को उनकी भूमिका के लिये शुक्रिया किया. उन्होंने कहा, शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम के साथ काम करते हुए मैं इसे आगे ले जाऊंगा.

BCCI ने मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच बी अरुण, क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी.

शास्त्री के मार्गदर्शन में, भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत टेस्ट प्रारूप में शीर्ष स्थान पर पहुंचा और पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में फाइनल तक का सफर किया. साथ ही टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया (2018-19) में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी. शास्त्री के मार्गदर्शन में, टीम इंडिया ने सभी सात घरेलू टेस्ट सीरीज जीती.

यह भी पढ़ें 👉  सरयू बगड़ में राजनैतिक मंच लगाने की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस ने किया मौन व्रत, कुली बेगार आंदोलन के प्रतीक को खत्म करने की बताई साजिश

गांगुली ने मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का स्वागत किया

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता है. उनका खेल करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. एनसीए में राहुल के प्रयास ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं का पोषण किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे बढ़े हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

Leave a Comment

Share on whatsapp