पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह 3.45 बजे हुआ। दिलजान देर रात कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु पुल के पास हादसा हो गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिलजान करतारपुर के रहने वाले थे। उनकी अचानक मौत से इलाके में शोक की लहर है। बताया जाता है कि हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220216-WA0004.jpg)
पंजाबी गायक दिलजान की कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर जंडियाला गुरु पुल के पास डिवाइडर में टकरा गई। घटना मंगलवार सुबह 3:45 बजे हुई। मौके पर ही दिलजान की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। और पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।
जंडियाला गुरु थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच करवाई जा रही है। दिलजान मंगलवार सुबह अमृतसर से करतारपुर की तरफ अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जीटी रोड पर उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी। पुल के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से राहत अभियान शुरू किया। अस्पताल ले जाने से पहले दिलजान की मौत हो चुकी थी।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)