logo

निजीकरण के विरोध मे सार्वजनिक बैंक कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

निजीकरण के विरोध में सार्वजनिक बैंक के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। बैंक कर्मियों ने एसबीआई परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकारी बैंकों का निजीकरण नहीं करने की मांग की।

राजकीय बैंक कर्मचारियों ने संसद के शीतकालीन सत्र में बैंकिंग कानून संसोधन बिल पेश होने की खबरों के ब‌ीच निजीकरण के विरोध को तेज करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने बजट सत्र में दो बैंकों के निजीकरण की बात कही थी। निजीकरण की आड़ में कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि निजी बैंक प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की अनदेखी करते हैं। निजीकरण से देश के लाखों जमाकर्ताओं के हित भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।

कहा‌ कि सरकार दो बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने पर जिस तरह से विचार कर रही है, उसका बैंक कर्मचारी पुरजोर विरोध करेंगे।

इधर, बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से जिले में एसबीआई, पीएनबी, आईओबी, बीओबी, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इं‌डिया सहित तमाम राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहे। कामकाज बाधित होने से खाता खुलवाने, धन की निकासी, जमा कराने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्रीय सचिव सुदर्शन सिंह, प्रमोद जखमोला, चेतन आर्या, हिमांशु, दीपक, ‌ललित मोहन जोशी, अंशुल भंडारी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp