लगातार बर्फबारी के कारण नीति-माणा घाटियों की सड़क बर्फ से पटी है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ कड़ी मशक्कत कर रहा है।
बीआरओ द्वारा बद्रीनाथ मार्ग पर हनुमाचट्टी से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया, और रडांग ग्लेशियर सहित अन्य ग्लेशियर पॉइन्ट को साफ करते हुए दूधधारा ग्लेशियर को काटकर सड़क खोलने में जुटी हैऔर जल्द ही बद्रीनाथ-माणा तक सड़क संपर्क शुरू हो सकेगा। इस साल भारी बर्फबारी के चलते हाईवे पर 20 से 25 फीट तक बड़े बड़े बड़े हिमखंड टूटकर हाईवे पर आ गए है, बीआरओ पूरी मशीनरी और मेन पॉवर के साथ युद्ध स्तर पर काम कर रहा है,इस साल भारी बर्फबारी के बाद बीआरओ बर्फ को काटकर हाईवे खोल चुका है बॉर्डर रोड खोलना बीआरओ को एक बहुत बड़ी चुनौती है। बीआरओ द्वारा बद्रीनाथ व माणा सड़क के साथ ही नीती घाटी की सड़क को भी खोलने में जुट गई है।