बागेश्वर। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक प्रदेश सरकार पर अशासकीय विद्यालयों के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालयो में नियुक्तियों पर लगी रोक को तत्काल हटाने की मांग की है।
इंटर कालेज गागरीगोल में माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा महामंत्री मेहमान सिंह बिष्ट, प्रबंधक दीपक पाठक व जिलाध्यक्ष कैलाश अंडोला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालयो के प्रति किये जा रहे सौतेला व्यवहार निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के साथ विद्वेष तो कर रही थी लेकिन वर्तमान में सरकार बच्चों के साथ भी भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है। जिससे विद्यालयों के हित प्रभावित हो रहे हैं।जिस कारण पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों में छात्र संख्या में भी कमी आ रही है। बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश के सभी अशासकीय विद्यालयों में राजकीय विद्यालयों की भांति टैबलेट वितरित करने, निःशुल्क पुस्तकें देने, पुरानी पेंशन बहाली के साथ तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण करने, तदर्थ सेवा का लाभ पेंशन व ग्रेच्युटी पूर्व की भांति देने, चयन प्रोन्नत के अलावा अतिरिक्त्त वेतन वृद्धि का लाभ देने, राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद पर डाउन ग्रेड की अवधि में शिथिलीकरण कर ढाई वर्ष किये जाने, अशासकीय विद्यालयो में नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक को तत्काल हटाये जाने, अशासकीय विद्यालयों में तृतीय व चतुर्थ पदों पर कर्मचारियों की तैनाती किये जाने की मांग की है। इससे विद्यालय के प्रबंधक दीपक पाठक व संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश अंडोला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं वंदना की प्रस्तुति दी।
बैठक का संचालन जगमोहन रावत ने किया
बैठक मे प्रदीप त्यागी उपाध्यक्ष, महेश पाण्डे प्रदेश मंत्री, कैलाश अंडोला,जिलाध्यक्ष बागेश्वर, जिलाध्यक्ष चमोली दिगपाल गड़िया, जिलाध्यक्ष पौड़ी महाबीर बिष्ट जिलामंत्री हरिद्वार जितेन्द्र पुण्डीर,प्रान्तीय सलाहकार ई वी कुमार प्रान्तीय कोषाध्यक्ष बृजेश गुप्ता प्रान्तीय आय व्यय निरीक्षक यशवन्त सिंह भण्डारी प्रान्तीय मंत्री महावीर मेहता, वीरेंद्र कुमार संयोजक प्रधानाचार्य किशन सिंह थायत, हेम उपाध्याय, प्रदीप गड़िया, चेतना गड़ियां, गोदावरी जोशी, आदि मौजूद थे।