शिक्षा विभागीय अधिकारियों से अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई न होने से एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन बागेश्वर के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने संबंधित शिक्षकों की गिरफ्तारी और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आज ज्ञापन सौंपा। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में विभागीय अधिकारियों से अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। शिक्षक पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि अल्मोड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा व पिथौरागढ़ के सीईओ के साथ शिक्षक की ओर से अभद्रता की गई है। अपशब्दों का प्रयोग कर जातिवाचक केस लगाने की धमकी दी गई है। मामले में अधिकारियों की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि कार्रवाई नहीं होने से मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे शिक्षकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहितए। सदस्यों ने संबंधित शिक्षकों की गिरफ्तारी व मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर 16 अगस्त से धरना देने की चेतावनी दी। यहां ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गौरव कर्मयाल, सचिव भुवन जोशी, भुवन चंद्र जोशी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,जगदम्बा साह, गणेश सिंह रावत, दयाल सिंह दानू,दिवान सिंह ऐठानी,धीरज कांडपाल आदि मौजूद रहे।