logo

समग्र शिक्षा के तहत हुई कार्यशाला में 120 विद्यालयों के प्रधानार्य ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

समग्र शिक्षा के तहत राजकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों की कार्यशाला का आयोजन सीईओ सभागार में किया गया। इसमें 120 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। सीआरसी समन्वयक भी कार्यशाला में मौजूद रहे। मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने शुभारंभ किया।

सीईओ ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय की सभी गतिविधियों का एक दस्तावेज है। कार्यशाला में उठे मुद्दे, चर्चा छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिसका लाभ प्रत्येक कक्षा और छात्र तक पहुंचाना प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी है। वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व बढ़ा है और उसे बेहतर बनाने के लिए सरकार का भी फोकस है। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक डा. सुमित पांडे ने किया। उन्होंने स्व मूल्यांकन, वाह्य मूल्यांकन आदि के बारे में चर्चा की। एमटी हेम लोहनी और विक्रम सिंह, उमेश जोशी, ललत सिंह रावत, हरेंद्र सिंह नेगी, रमेश फुलारा आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp