
राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर के प्रधानाचार्य राजीव निगम ने 25 छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्वेटर वितरित किया। विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गरीब तबके के बच्चों को इससे राहत मिलेगी। वही राजीव निगम इससे पहले भी स्वयं और रेडक्रॉस के सहयोग से कोरोना काल मे भी लगातार लोगो की मदद करते रहते है। उनके द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के साथ कोरोना काल मे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर भी मदद की गई है। वही उन्होंने कहा कि बच्चो को आगे भी कोई जरूरत होगी तो वह उनकी हर वक्त मदद के लिए तैयार है। इस मौके पर करम सिंह, रमेश नेगी, कैलाश कुमार, मोहन सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे।






