प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी भद्रतुंगा पहुंच गए हैं। वे करीब एक सप्ताह तक यहां रहकर आराधना करेंगे। भद्रतुंगा जाते समय रास्ते में बोल्डर गिरने के कारण वे करीब ढाई घंटे तक जाम में भी फंसे रहे।
स्वामी अभिरामदास त्यागी कपकोट पहुंचने के बाद भद्रतुंगा के लिए रवाना हुए लेकिन मुनार के पास बाबे बैंड के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण मार्ग बंद हो गया था। करीब ढाई घंटे बाद जब जाम खोला गया तो वे आगे को रवाना हुए।
सरमूल, सहस्त्रधारा, भद्रतुंगा विकास समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह कोरंगा ने बताया कि स्वामी के आने की सूचना के बाद वह स्वयं पीएमजेएसवाई की मदद से सड़क से मलबा हटवाने गए थे। मुनार से आगे की सड़क तो दिन में दुरुस्त कर दी गई थी लेकिन बाबे बैंड के समीप शाम के समय अचानक बोल्डर गिरने से यातायात ठप हो गया था।