रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है आज से गैस सिलेंडर ₹50 प्रति सिलेंडर बढ़ गया है। अब एलपीजी घरेलू सिलेंडर ₹949.50 पैसे में मिलेगा। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में वहां के रेट के हिसाब से हजार रुपये के पार भी सिलेंडर के दाम पहुंच गए हैं। और वही व्यवसायिक सिलेंडर भी ₹2000 पार कर चुका है।
महंगाई के इस दौर में लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर डीजल और पेट्रोल के दाम भी बढ़ गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साढे 4 महीने से चुनाव की वजह से कीमत वृद्धि पर अघोषित रोक अब हट चुकी है यह माना जा रहा है अभी और महंगाई का झटका लोगों की जेब में लगने वाला है सूत्रों के अनुसार कंपनियां धीरे-धीरे पेट्रो उत्पादों की कीमतें बढ़ा सकती है और आने वाले दिनों में महंगाई की मार आपकी जेब पर पड़ती दिखाई देगी।