पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वारा आज 31/08/2022 को माह अगस्त में डिजिटल वॉलिटियर्स बागेश्वर द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप्प का प्रचार प्रसार करने, जनता को इस एप्प की जानकारी देने अपने अपने मोबाइल में डाउनलोड करवाने एवं जनता को वर्तमान समय में प्रचलित अपराधों के लिए जागरूक करने में अपना योगदान देने पर जनपद बागेश्वर के डिजिटल वॉलिंटियर को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रकाश खुल्बे को डिजिटल वॉलिंटियर ऑफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र दिया गया । साथ ही भोपाल सजवान एवं चंद्रशेखर भट्ट को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। भविष्य में इनके द्वारा इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने अपेक्षा की गई है।
उत्तराखण्ड पुलिस एप्प “एप्प एक काम अनेक” घर बैठे होगी कार्यवाही।
उत्तराखंड पुलिस एप में सभी एप्लीकेशन के एक साथ एक ही एप में उपलब्ध करा दिए गए जैसे – Gaura Shakti, Public Eye, Traffic Eye, Lakshya: Nasha Mukht Uttarakhand, Meri Yatra आदि।
इस मोबाइल एप्लीकेशन उत्तराखंड पुलिस के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर। सोशल मीडिया अपडेट्स। ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधा। सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है।