logo

पोस्टल बैलेट से आर्मी सेंटर मे हुई छेड़छाड़,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीडियो वायरल कर कार्यवाही की मांग करी

खबर शेयर करें -

हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करते हुए पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न होने के साथ ही विवाद गहराने लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो वायरल किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए हरीश रावत ने लिखा कि ‘एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं। इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है। उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?’

हरीश रावत ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले पर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल, उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार ईवीएम के छेड़छाड़ की आशंका जता रही है. ऐसे में हरीश रावत ने इस वायरल वीडियो के जरिए बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। खबर उत्तराखंड लाइव ने संयुक्त निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह से इस वीडियो पर जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लिया है और प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से इस वीडियो के संबंध में जानकारी तलब की गई है। संयुक्त निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि इस मामले का तत्काल प्रभाव से संज्ञा लिया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp