logo

सुशील तिवारी अस्पताल से फरार दुष्कर्म के आरोपी कोरोना संक्रमित को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार दुष्कर्म का आरोपी कोरोना संक्रमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोरोना संक्रमित दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने इंदिरा नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म का आरोपी मंगलवार सुबह क्वारंटाइन वार्ड में बाथरूम जाने के बहाने वॉशरूम से फरार हो गया था.

आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को इंदिरा नगर स्थित एक घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी हथकड़ी के साथ फरार था. पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है. आरोपी की तलाश करने वाली पुलिस टीम को ₹10,000 का पुरस्कार दिया है.


पकड़े गये आरोपी का नाम रवीश है जो बनभूलपुरा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 12 जनवरी को एक किशोरी ने बनभूलपुरा थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने 13 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया था. जब उसकी कोविड 19 की जांच कराई तो वह पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद आरोपी को सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहां से वह फरार हो गया था. पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने महेश बृजवाल और ललित मेहरा नाम के दो सिपाहियों को निलंबित किया है.


एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी. पुलिस ने बेहतर काम करते हुए 12 घंटे के अंदर फरार आरोपी को तलाश कर लिया. आरोपी इंदिरा नगर में छुपा हुआ था. वहां से वह हल्द्वानी से बाहर भागने की फिराक में था. इससे पहले पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम को ₹10,000 इनाम दिया गया है.

Leave a Comment

Share on whatsapp