logo

ससुर के केस के लिए पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने महिला पटवारी से साथ फोन पर की गाली-गलौज, डीएम ने दिए जांच के आदेश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में महिला राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है. आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि हरिद्वार में तैनात उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर लगा है. महिला अधिकारी ने इस मामले में पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान से शिकायत की हैं. शिकायत के बाद पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मामले में जांच बैठा दी है.

महिला राजस्व उपनिरीक्षक ने पौड़ी डीएम को दी शिकायत में उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर फोन पर अभद्र भाषा और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता महिला अधिकारी का कहना है कि वो एक मामले की विवेचक है. बीते आठ जुलाई को मामले में विवेचना के दौरान जब अभियुक्त को नोटिस तामिल करवाया गया तो अभियुक्त ने अपने दामाद का पुलिस में सब इंस्पेक्टर होने का हवाला देते हुए नौकरी करना सिखा देंगे जैसे शब्दों का प्रयोग किया था.

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसे में बागेश्वर के दो युवकों की मौत, एक घायल

आरोप है कि 11 जुलाई शाम को महिला अधिकारी के पास फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को अभियुक्तका दामद बताया और कहा कि वो उत्तराखंड पुलिस ने सब इंस्पेक्टर और इस वक्त हरिद्वार में तैनात है.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलो के समापन की तैयारियों का लिया जायजा

आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने महिला अधिकारियों से कहा कि वो अपने ससुर के केस के संबंध में उससे बात करना चाहता है. साथ ही सब इंस्पेक्टर ने अपने ससुर के बारे में अंतिम रिपोर्ट लगाने को कहा. आरोप है कि इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने महिला अधिकारी के साथ अभद्र भाषा में बात की. पीड़ित महिला ने पौड़ी जिलाधिकारी को दिए पत्र में एसआई के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें 👉  सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर गोलीबारी कर खुद को मारी गोली, तीन की मौत

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि महिला राजस्व उप निरीक्षक की ओर से शिकायती पत्र मिला है, जिसमें पुलिस उप निरीक्षक ने उनको धमकाए जाने की बात कहीं है. इस मामले में तहसीलदार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है. जैसे ही आख्या प्राप्त होती है, मामला पुलिस को संदर्भित किया जाएगा.

Share on whatsapp