उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ हादसों में भी इजाफा हुआ है। हल्द्वानी-रामनगर सड़क पर उफनते नाले को पार कर रहा युवक बह गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बसानी की तरफ घूमने गया था। जहां वो शाम करीब 6 बजे बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नाले को पार करने लगा। तभी वो नाले के तेज बहाव में बह गया। जिससे वो चंद सेकेंडों में ही ओझल हो गया।
पंकज को बहता देख दोस्तों में चीख पुकार मच गई। इसके उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम नदी के तीन किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चला चुकी है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। अभी भी युवक की तलाश की जा रही है। वहीं उन्होंने लोगों से बरसात के दौरान नदी नालों से दूर रहने की अपील की है।