जाली दस्तावेज के आधार पर पुलिस महकमे में नौकरी करने के मामले में जांच के बाद पंतनगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सिपाही जाली दस्तावेज तैयार कर उत्तराखंड बनने से पूर्व ही पुलिस में भर्ती होकर विभाग को झांसा देते हुए आ रहा है। फर्जी दस्तावेज से पुलिस विभाग में भर्ती होने के मामले में नैनीताल के कालाढूंगी में तैनात सिपाही के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। खटीमा के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने 27 नवंबर 21 को निदेशक सतर्कता हरिद्वार को शिकायत कर बताया था कि नैनीताल जिले के कालाढूंगी में तैनात सिपाही राजीव कुमार एक शातिर व अपराधी किस्म का व्यक्ति है।
राजीव कुमार का वास्तविक नाम सत्यपाल पुत्र शिवदान प्रसाद निवासी ग्राम विरेन्द्रनगर गोठा तहसील व थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर है। सत्यपाल ने साल 1990 में राजकीय इंटर कालेज सितारगंज से हाईस्कूल की परीक्षा में बैठा, जिसमें वह अनुत्तीर्ण हुआ था। जिसका विद्यालय का एसआर नम्बर- 2115 है। आरोपी सिपाही सत्यपाल द्वारा राजीव कुमार नाम से दस्तावेज तैयार कराकर अथवा किसी अन्य के शैक्षिक अभिलेख के सहारे उत्तराखंड बनने से पूर्व से ही पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती होकर नौकरी कर विभाग को झंसा देता हुए आ रहा है। ऐसे में यह शिकायत जांच सही पाई गई। जिसके बाद सिपाही के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है।