बीती 14 अप्रैल को मंडी चौकी क्षेत्र के बरेली रोड निवासी शिव किशोर कपूर के घर चोरी की घटना में शहर के बड़े व्यापारी शिव कपूर के घर से चोरों ने साढ़े आठ लाख की नगदी और करीब 70 लाख रुपये के सोने-चांदी और हीरे के जेवर उड़ा लिये गए थे, जबकि बीती 6 मई को टीपीनगर चौकी क्षेत्र के रामबाग कालोनी निवासी हाईकोर्ट की अधिवक्ता ज्योति सिंह के घर से चोरों ने लाखों के सोने-चांदी और हीरों के जेवर के साथ 22 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, जिसके बाद पुलिस के द्वारा अपराधियों को पकड़ कर इन दोनों चोरियों का खुलासा कर दिया है, एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह ने बताया कि इन वारदातों में तीन आरोपी शामिल थे चोरी का आरोपी सलमान हुसैन पुलिस की गिरफ्त में है और दूसरे आरोपी गोरीखेड़ा सितारगंज निवासी दीपक गुप्ता उर्फ जगदीश को दिनेशपुर पुलिस पहले ही एक अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि इस्लामनगर खटीमा निवासी अकील अहमद ने दोनों साथियों के पकड़े जाने और लगातार दबिश की वजह से कोर्ट में सरेंडर कर दिया है अकील को ही सरगना बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने जो माल बरामद किया है कि उसकी कीमत करीब एक लाख होगी जबकि दोनों घटनाओं में चोरी गए माल की कीमत एक करोड़ के करीब है एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं । घटना के खुलासे में पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए है बहरहाल खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।






