विधानसभा की आचार संहिता लगते ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई भी तेज कर दी है। पिछले 15 दिनों में पुलिस ने एमबी एक्ट से लेकर एनडीपीएस एक्ट में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने पिछले 15 दिन में जिले में मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कुल 565 किए। उनसे दो लाख 72 हजार, 500 रुपये का हर्जाना वसूला। इसी तरह फेस मास्क का प्रयोग ना करने पर कुल 381 चालान व एक लाख, 85 हजार, 700 रुपये का हर्जाना वसूला।
सामाजिक दूरी का पालन ना करने पर 1683 चालान, एक लाख, 68 हजार, 900 जुर्माना, 107/116 सीआरपीसी अंतर्गत 101 मामलों में कार्रवाई की। पुलिस अधिनियम, कोटपा अधिनियम के 230 चालान किए। इस मामले में 42 हजार, 530 वसूले। गुंडा अधिनियम के अंतर्गत तीन व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाईकी गई तथा दो व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई हुई। गैंगेस्टर अधिनियम में मामले में दो व्यक्तियों के के खिलाफ कार्रवाई की। 151 सीआरपीसी के अंतर्गत 12 मामलों में 13 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 14 मामलों में 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 354 बोतल अंग्रेजी, देशी शराब व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामलों में दो व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। उनसे 3.51 ग्राम स्मैक, 1.024 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने 8742 फेस मास्क बांटे और 918 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए।



