logo

एक किलो चरस के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने दो अभियुक्तों को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण बनाए जाने के लिए जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु और त्योहार के दौरान विशेष रूप से अवैध नशे के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है जिस क्रम में कोतवाली हल्द्वानी तथा एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा दो अलग-अलग मामलों में होली में होने वाली चरस की डील को नाकाम करते हुए करीब 1 किलो से अधिक मात्रा में चरस की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि पहाड़ों से चरस खरीदकर हल्द्वानी के कोचिंग संस्थानों स्कूलों कालेजों व अन्य रिहायशी इलाकों के आसपास ऊंचे दामों बेचने की फिराक में अभियुक्त दिनेश चंद के कब्जे से 624 ग्राम चरस तस्करी में लिप्त स्कूटी तथा अभियुक्त महेश जोशी के कब्जे से 400 ग्राम चरस बरामद की गई अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp