logo

20 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

एसटीएफ भगवानपुर पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 21,360 नशीले कैप्सूल और लगभग 20 लाख रुपए के 2490 इंजेक्शन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के निरीक्षक शरद चंद गुसाई की टीम को तस्करों को बारे में सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का जाल बिछाया। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर भगवानपुर फ्लाईओवर के पास मरकज कट के सामने बाइक सवार दो युवकों पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुख्तदिर अहमद एवं नदीम निवासी ग्राम बिजौली कोतवाली मंगलौर बताया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नशे का सामान लक्सर के एक मेडिकल स्टोर स्वामी एवं मंगलौर में एक चिकित्सक के कंपाउंडर से खरीदते थे। वहीं मामले में लक्सर के हर्ष गोयल एवं मंगलौर के जावेद की पुलिस तलाश कर रही है।

वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि घर से केवल पढ़ाई के लिए ही उन्हें पैसे मिलते थे, लेकिन उनके महंगे शौक के कारण वह परेशान रहते थे, जिसके चलते उन्होंने यह धंधा शुरू कर दिया। नशे के इंजेक्शन एवं कैप्सूल कम कीमत में आते हैं। जबकि वह काफी महंगे बिकते हैं। जिससे उनको काफी मुनाफा हो रहा था। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों ने दिल्ली-देहरादून मार्ग स्थित एक विश्वविद्यालय से बी-फार्मा किया हुआ है।

Leave a Comment

Share on whatsapp