logo

पुलिस ने स्मैक तस्करी में दंपति समेत तीन को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

देहरादून पुलिस ने अलग-अलग थानों क्षेत्रों से एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरमाद हुए है।

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 19.05 ग्राम स्मैक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी को मुखबीर की सूचना पर आर्मी ग्राउंड चंद्रमणी रोड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम उमेश शाही हैं।

दूसरा मामला डोईवाला कोवताली क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने महिला और पुरुष को 55.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत साढे पांच लाख रुपए की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला पिछले कुछ समय से अपने पति के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला सोनी को गिरफ्तार किया.

सोनी को पहले भी डोईवाला और यूपी के बरेली जिले की सुभाषनगर थाना पुलिस नशा तस्करी के मामले की गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वो फिर से अपने दूसरे पति के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का धंधा करने लगी.

आरोपी महिला अपने घर के बाहर लोहे का मजबूत गेट और अंदर लोहे के चैनल लगा रखा है, जिसे वो हमेशा अंदर से बंदर रखती है. यह महिला केवल अपने घर के गेट के किनारे की छोटी सी जगह से हाथ बाहर निकालकर पैसे लेकर माल देती है. पुलिस ने कुडकावाला शिव मंदिर डोईवाला के पास वाहनों की चैकिंग के दौरान आरोपी सोनी को 33.10 ग्राम और उसके पति आरोपी अनूप कुमार से 22.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सोनी के पति प्रदीप कुमार की मौत साल 2016 में हुई थी, जिसके बाद उनसे दूसरी शादी अनूप कुमार से की. सोनी को पहली शादी से चार और दूसरी शादी से एक बच्चा है, जो अभी 02 माह का है. सोनी पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके भाई से 500 रुपए प्रति ग्राम स्मैक खरीदकर फुटकर मे 2000 रुपए प्रति ग्राम बेच रही थी. आरोपी सोनी डोईवाला थाने से पांच बार और बरेली से सुभाषनगर थाने से एक बार जेल जा चुकी है.

Leave a Comment

Share on whatsapp