logo

लक्सर मे घर मे घुसकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

कोतवाली क्षेत्र लक्सर में एक युवती ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप। युवती के शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि रात को पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने एक साथी के साथ दीवार फांद कर उनके घर में घुस गया। कमरे में सो रही बेटी को तमंचा से आतंकित कर दुष्कर्म किया। बेटी के शोर मचाने पर परिजन जाग गए और आरोपी को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इसके बाद युवक के परिजन लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं युवती के परिजनों की पिटाई से युवक को काफी चोटें आई हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि मामले को लेकर तहरीर मिली है और जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp