logo

ऑनलाइन ठगी का मुख्य आरोपी को दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चंपावत की बनबसा थाना पुलिस,एसओजी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिल्ली में बैठकर चंपावत जिले के एक व्यक्ति के साथ 81,996 रुपए की ठगी की थी। पीड़ित ने बनबसा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था

चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जांच के आधार पर ही पुलिस साइबर ठगी के मास्टर माइंड फैज आलम तक पहुंची और उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, स्मार्ट फोन, कई डेबिट व क्रेडिट कार्ड, कई कंपनियों के मोबाइल सिम, नकदी और कई टेक्निकल सिस्टम बरामद हुए है।

पुलिस ने बताया कि फैज आलम पिछले दो सालों से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। आरोपी ऑन लाइन सिस्टम और कॉल सेंटर के जरिए ये काम करता था। आरोपी बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाता था।

Leave a Comment

Share on whatsapp