logo

दो साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मृतका की पड़ोसी भाभी के साथ भी जबरदस्ती डरा धमकाकर अवैध संबंध बनाए थे। आरोपी को उसके घर रतबे से गिरफ्तार किया गया।
विगत 18 जून को रतबे गांव से 200 मीटर दूर गधेरे में दो साल की मासूम का शव मिला था। पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया। निरीक्षक इंद्रजीत को मामले की जांच सौंपी गई। रविवार को एसपी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन कर जांच तेज करने के निर्देश दिए। दौराने जांच रतबे निवासी धीरज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी का नाम सामने आया। आरोपी ने मासूम की पड़ोसी भाभी से जबरन शारीरिक संबंध बनाए और मासूम से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उसने मासूम के शव को गधेरे में फेंक दिया। दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने धारा 376 (2) N/ 506 के थ मामला दर्ज किया और जांच के बाद मामले में धारा 376 (क ख) और पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी श्रीवास्तव ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 2500 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस टीम में निरीक्षक इंद्रजीत, एसआई खुशवंत सिंह, निधि शर्मा, सुरभि राणा, आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी, महेंद्र जीना और एसओजी के एसआई कुंदन रौतेला, आरक्षी राजेश भट्ट, संतोष राठौर, रमेश गढ़िया, बसंत पंत और चंदन कोहली मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp