logo

7 लाख 50 हजार की ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

कोतवाली पुलिस द्वारा 09 माह से वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार वारंटों/अपराधियों की शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली
पुलिस टीम द्वारा कोतवाली बागेश्वर में वादी राजेन्द्र सिंह पुत्र मेहरबान सिंह द्वारा नौकरी दिलाने के एवज में 07 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का शिकार होने पर कविन्द्र सामन्त के विरुद्ध FIR No- 92/21 धारा 420 IPC* पंजीकृत किया गया था । कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बार- बार पूछताछ व गिरफ्तारी का प्रयास करने हेतु अभियुक्त के मूल पते डीडीहाट (पिथौरागढ़) एवं हाल पता ग्राम बूड़ा किशनी खटीमा में दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त पुलिस से छिपता रहा । दिनांक 09.06.2022 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट (NBW) प्राप्त कर कल रात्रि दिनांक 14.06.2022 को अभियुक्त कविन्द्र सामन्त पुत्र श्री चन्द्र सिंह सामन्त निवासी कापड़ी गांव डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ उम्र 26 वर्ष को नरेन्द्रा पैलेस होटल से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.SHO जगदीश सिंह ढकरियाल।
2.कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी।
3.कानि0 चालक महेन्द्र सिंह जीना।

Leave a Comment

Share on whatsapp