logo

महिला के साथ मारपीट करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के गौजाजाली क्षेत्र में हुई महिला से मारपीट में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए घटना मे लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 03.07.2023 को वादी राजेन्द्र मौर्या पुत्र सिया राम मौर्या निवासी – गौजाजाली उत्तर थाना-बनभूलपुरा जिला- नैनीताल ने थाने में आकर एक तहरीर दी की दिनांक 03.07.2023 को आरोपी शान उर्फ इमरान उसके पिता व भाई व पत्नी द्वारा लाठी डण्डा सरिया से लैस होकर एकहोकर वादी के परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज व पथराव अभद्रता मारपीट की इस विषय में तहरीर भी दी गई। तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0एफआईआर नं0 182/2023 धारा– 147/148/149/323/354/354(b)/395/504 भादवि बनाम शानू उर्फ इमरान व अन्य 20 से 30 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत के आश्वासन के बाद ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल हुई खत्म

पुलिस कार्यवाही:-

दिनांक 05.07.2023 को विवेचक उ0नि० मनोज कुमार यादव मय हमराही उ0नि0 संजीत कुमार राठौड मयं कानि0 हरीश रावत व कानि0 मो0 अतहर, कानि0 रिजवान अली मय वाहन सरकारी चालक हेड कानि0 सुखपाल के द्वारा अभियोग उपरोक्त में साक्ष्य संकलन व वादी व मजरूबों के बयान अंकित किये गये एवं विडियो फुटेज के आधार पर नामजद इमरान के अलावा प्रकाश में आये अभियुक्तगण आरोपी इमरान पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना बनभूलपुरा उम्र 36 वर्ष, आरोपी तोसिफ पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष, आरोपी शान पुत्र कय्यूम खान उर्फ गुड्डू नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष, आरोपी अती मलिक पुत्र मोबीन मतिक नि० इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास वार्ड न0 31 थाना वनभूतपुराउम्र 19 वर्ष को बिष्णु बिहार वाली गली से गोल्डन फर्नीचर वाली लाईन थाना-बनभूलपुरा, जिला- नैनीताल से अन्तर्गत धारा 147/148/149/323/354/354 (ख)/307/504 भादवि में गिरफ्तार किया गया है।
अन्य अभियुक्तगणों की तलाश व दबिश हेतु टीमें गठित की गयी हैं। अभियुक्तगणों को समय से मा न्या० के समक्ष पेश किया जायेगा।
1- अभियुक्त इमरान पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना वनभूलपुरा उम्र-36 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

01 FIR NO.-18/2018 धारा 135 विधुत अधिनियम बनभूलपुरा
02-FIR NO.-372/2021. धारा-420/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा
03- FIR NO.-373/2021, धारा-420/504 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप का हुआ आयोजन

अभियुक्त तोसिफ पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू का वर्गीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

01-FIR NO.-68/2015 धारा 147/149/323/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

यह भी पढ़ें 👉  यूकेएसएसएससी ने 236 पदों पर जारी किया नोटिफिकेशन

02- FIR NO.-309/2022 धारा-307/323/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी

  1. उ0नि0 मनोज कुमार यादव
    3- उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़
    4- कानि0 हरीश रावत
    5- कानि0 मौ० अतहर,
    8- कानि0 परवेज अली,
    6- कानि0 रिजवान अली,
    7- कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Comment

Share on whatsapp