राहुल गांधी मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं अडानी के बारे में जब संसद में राहुल गांधी ने सवाल पूछा और उसका इनके पास कोई जवाब नही रहा गया तो राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की देश की जनता जानती है। ईडी और सीबीआई के इस्तेमाल से जब वह कुछ नही निकाल पाए तो इस तरह की हरकत कर राहुल के हौसले को तोड़ने का काम किया जा रहा है। लेकिन राहुल उस परिवार है जिसने अंग्रेजी हुकूमत के सामने नही अपना सर नही झुकाया और लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस वह सब कुछ करेगी जो उसे करना होगा
पार्टी कार्यालय में आज पत्रकार वार्ता में टम्टा ने कहा कि अडानी की कंपनियों में 20000 करोड़ है अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता है क्योंकि वह इंफ्रास्टेचर बिजनेस में है। यह पैसा कहां से आया किसका काला धन है इसकी जानकारी लोगों को होनी चाहिए राहुल गांधी ने संसद में इसी तरह के सवाल किए और उनकी सदस्यता रद्द कर केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। राहुल ने गत दिनों भारत जोड़ो यात्रा की इस यात्रा को लोगों का अपार सहयोग मिला इसे केंद्र सरकार पचा नहीं पा रही है देश की जनता अब मोदी के मंसूबों को समझने लगी है इसका परिणाम भी भविष्य में मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा की लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस पुरे देश के जगह जगह विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही लोगो को जागरूक भी करेगी। इस मौके पर भगत डसीला,पूर्व जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक,पूर्व विधायक ललित फर्सवान,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल,पूर्व कनिस्थ प्रमूख सुनीता टम्टा, कवि जोशी, गोकुल परिहार आदि मौजूद थे।