logo

लखपति दीदीयों को पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशभर की विभिन्न प्रांतो से आए लखपति दीदीयों के साथ नई दिल्ली में संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत वर्चुअल माध्यम से जनपद बागेश्वर में भी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

जनपद मुख्यालय के तीनों विकास खंडों में वर्चुअल माध्यम से उक्त कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जनपद अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने वाले दर्जनों लखपति दीदीयों को इस मौके पर सम्मानित किया गया।
विकास भवन सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी विम्मी जोशी द्वारा लखपति दीदीयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डी0टी0ई0 नीरज कुमार जोशी द्वारा किया गया। विकासखंड गरुड़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास जी द्वारा लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी, बीएमएम हरेंद्र समेत समस्त विकासखंड स्तरीय कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। विकासखंड कपकोट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू द्वारा लखपति दीदीयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीदियों द्वारा अपने अनुभव एवं समूह से जुड़ने के बाद हुए परिवर्तन के बारे में अपने विचार व्यक्त कीए। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, बीएमएम ओमप्रकाश समेत विकासखंड स्तरीय अधिकारी -कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad
Share on whatsapp