विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आज पीएम मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी मंगलौर और जागेश्वर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड में आज सियासी घमासान चरम पर दिखेगा एक तरफ जहां चुनाव प्रचार को लिए पीएम मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा करेंगे वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचेंगे राहुल गांधी जागेश्वर और मंगलौर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी श्रीनगर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे इस दौरान पीएम मोदी श्रीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर धन सिंह रावत के लिए वोट की अपील भी करेंगे पीएम मोदी 10:00 बजे एनआईटी श्रीनगर के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे इस दौरान सीएम पुष्कर धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी शामिल होंगे पीएम मोदी का दौरा स्थानीय विधायक दावत के लिए काफी अहम माना जा रहा है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सीट पर दावेदारी होने के कारण भाजपा कांग्रेसी प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी दौरे में फायदा हो सकता है वही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार के मंगलवार और अल्मोड़ा के जागेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे पहले उनका कार्यक्रम सीन अग्रवाल मोड़ा के लिए बनाया जा रहा था लेकिन चुनाव कार्यक्रम में बदलाव करते हुए मंगलवार और जागेश्वर में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे आपको बता दें कि राहुल गांधी सुबह 11:30 बजे मंगलौर पहुंचेंगे वहां जनसभा संबोधित करने के बाद 3:00 बजे उनकी दूसरी सभा जागेश्वर में होगी वर्तमान चुनाव में और राहुल का तीसरा दौरा होगा इससे पहले 16 दिसंबर को देहरादून और 5 फरवरी को उधम सिंह नगर हरिद्वार काम हो चुका है।