logo

तंबाकू निषेध दिवस पर लीली मे बच्चो को दिलाई शपथ

खबर शेयर करें -

हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस मनाने का उद्देश्य लोगों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। इस सम्बन्ध मे आज रा.उ.मा.वि. लीली में बच्चों को शपथ दिलाई गई और जागरूक किया गया। इस अवसर पर चार्ट, पेन्टिंग, निबन्ध, स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक बसन्त गिरी गोस्वामी ने बताया कि विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। और हमें इससे स्वयं भी बचना है और लोगों को भी बचाना है। शिक्षक कन्हैया वर्मा ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए 2022 के वैश्विक अभियान की घोषणा की – “तंबाकू: हमारे पर्यावरण के लिए खतरा।” थीम दी है। प्रति वर्षदुनिया भर में लगभग 80 लाख लोगों की तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मौत हो जाती है। जिसमें मुह,गले और फेफड़ों का कैंसर मुख्य है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक और कर्मचारी टीका सिंह कुमल्टा,सुमिता,कविता तिवाड़ी,विनोद कर्नाटक, भगवत बोरा व कुन्दन सिंह शाही उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp