उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बैजनाथ-गरुड़ मोटरमार्ग पर टीटबाजार के पास हुई, जब एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क किनारे चल रही युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद, वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
बैजनाथ-गरुड़ मोटरमार्ग में टीटबाजार के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे चल रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे घायलावस्था में आसपास के दुकानदारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया। 22 वर्षीय सपना पुत्री महेश राम निवासी पचना सिलाई सीखने के बाद अपने घर लौट रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आसपास के दुकानदार घायलावस्था में सीएचसी बैजनाथ ले गए। युवती का उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ.हरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती को सामान्य चोट है।
इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
