जिले में अब डॉक्टरों की तैनाती शुरू हो गई है। फिजिशियन डॉ. रश्मि ने सीएचसी बैजनाथ में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पहाड़ में रहकर गरीब तथा असहाय लोगों की सेवा करने की बात कही है। डॉ. रश्मि जिले के बिलारी गांव की रहने वाली हैं। पिता किशन राम तथा माता पार्वती के घर जन्मी बेटी कई चुनौतियों को पार करने के बाद डॉक्टर बनी हैं। उन्हें अपने ही जिले में तैनाती मिली है। रश्मि ने बताया कि 2012 में जब वह कक्षा नौ में पढ़ती थी तब पिता का बीमारी से निधन हो गया। तब उन्होंने डॉक्टर बनने का संकल्प ले लिया था। इस संकल्प को पूरा करने को 2016 में उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की। पढ़ाई पूरी करने के बाद अब उन्हें अपने ही घर में डॉक्टर के रूप में तैनाती मिली है। जिसकी उन्हें काफी ज्यादा खुशी है। उनके पिता दिल्ली पुलिस में थे उनकी जगह पर अब भाई ड्यूटी करते हैं। सीएचसी बैजनाथ में उन्होंने बतौर डॉक्टर काम शुरू किया है। जिले में कुल 29 चिकित्सकों की और तैनाती होनी है।










