रिपोर्ट- राजकुमार सिंह परिहार
बागेश्वर में आज बेरोज़गार ऐलोपैथिक फार्मसिस्ट संघ बागेश्वर के तत्वाधान में राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मन्त्री धन सिंह रावत व प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। जिला कांग्रेस ने भी दिया समर्थन।
दरअसल आज बागेश्वर में बेरोज़गार ऐलोपैथिक फार्मसिस्ट संघ के अध्यक्ष मनोहर बोरा के नेतृत्व में दर्जनों फार्मसिस्ट एस बी आई तिराहे पर एकत्र हुए जहां पर जमकर नारेबाज़ी करते हुए पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर फार्मसिस्ट संघ को समर्थन देते हुये सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते हुये सरकार व सरकार में स्वास्थ्य मन्त्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया।
राज्य में आई0पी0एच0एस0 मानकानुसार स्थापित चिकित्सा इकाईयों में फार्मासिस्ट संवर्ग के 1562 (1026 चिकित्सालय हेतु एवं 536 उपकेन्द्रों हेतु) पदों को से सृजित पुनर्स्थापित /पुनर्गठित किये जाने अनुरोध किया गया है। इससे बड़ा दुर्भाग्य प्रदेश के युवाओं के लिये और क्या हो सकता है जिस पर अभी तक सरकार व सरकार के मन्त्रियों का ध्यान तक नही गया है।उन्होंने कहा कि पूर्व में शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के क्रम में राज्य में I.P.H.S. मानकानुसार स्थापित चिकित्सा इकाईयों में पूर्व से सृजित फार्मासिस्ट संवर्ग के 1562 (1026 चिकित्सालय हेतु एवं 536 उपकेन्द्रों हेतु) पदों के सापेक्ष 963 (750 पद फार्मासिस्ट, 178 पद चीफ फार्मासिस्ट, 34 पद प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) व 01 पद उपनिदेशक (फार्मेसी) के ) पदों को संलग्नक ‘क’ के अनुसार जनपदवार/चिकित्सा ईकाईवार, 26 पदों को संलग्नक ‘ख’ के अनुसार निर्माणाधीन 06 बडे चिकित्सालयों हेतु पुनर्स्थापित/पुनर्गठित किये जाने व 63 (33 पद फार्मासिस्ट व 30 पद चीफ फार्मासिस्ट) पदों को संलग्नक ‘ग’ के अनुसार जनपद के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अधीन (पूल में) वी0आई0पी0 ड्यूटी, यात्रा मार्गा, मेलों आदि के दृष्टिगत आस्थगित (Abeyance) रखे जाने एवं 119 पदों को संलग्नक ‘घ’ के अनुसार (पद सोपान सहित) चिकित्सा शिक्षा विभाग को हरतांतरित किये जाने तथा अवशेष पदों को स्थगित रखने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान की थी। उसके बावजूद भी सरकार प्रदेश के युवाओं को लगातार छलने का काम कर रही है। जिसकी निन्दा करते हुये उन्होंने अपना विरोध व्यक्त किया है।
पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खनन माफियाओं के प्रेमी व शुभचिंतक बनकर रह गए हैं? उन्हें प्रदेश की जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खनन माफियाओं को खुला संरक्षण दे रही है आज प्रदेश की नदियों से खनन निकालकर भविष्य के लिए खतरे को बल देने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के ओवरलोड वाहनों से विभिन्न क्षेत्रों की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है। कांग्रेसी नेता राजेन्द्र टंगड़िया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन माफियाओं की पार्टी बनकर भाजपा मात्र अपनी तिजोरी भरने का काम प्रदेश सरकार कर रही हैं। बेरोजगार युवाओं की और सरकार का ध्यान ही नही है। पुतला दहन कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोहर बोरा, उपाध्यक्ष भवन फ़र्स्वाण, सचिव राजेश खल्बे, तारा सिंह, रोहित परिहार, संजय कुमार, दिव्या कर्मयाल, राखी कोरंगा, रणजीत दास, गोविन्द कठायत, बालकृष्ण, सुनीता टम्टा सहित दर्जनों फार्मसिस्ट व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।