जिले आज कांडा क्षेत्र के जंगल में लगी आग अचानक बिकराल हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के धपोली के पास पेट्रोल पंप आग की चपेट में आने से बालबाल बच गया। पंप कर्मचारियों ने सूझबूझ का त्वरित कार्यवाही करते हुए बमुश्किल आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ी घटना होने से टल गई है।कांडा तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 309 ए पर धपोली के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप जंगल की आग की चपेट में आते-आते बच गया। जंगल में लगी आग पेट्रोल पंप के क़रीब तक पहुंच गई। गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पंप के पास पहुंची पंप कर्मी वहां मौजूद थे। अगर रात के समय मामला होता तो क्षेत्र धमाकों से दहल उठता लेकिन दिन होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई।
पंप के कर्मचारी सही समय पर सजग हो गए और उन्होंने आनन-फानन में पंप बंद कर दिया। और खुद आग बुझाने पहुच गए। आग के पेट्रोल पंप तक पंहुचने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही जिले में बारिश के मौसम के बाद फिर से धूप निकलने लगी है और साथ मे एक बार फिर जंगल जलने लगे हैं। जिससे ईमारती लकड़ी, पिरुल आदि का भारी नुकसान हो रहा है। तापमान में भी इजाफा होने लगा है। वही डीएफओ हिमांशु बागरी ने कहा कि जंगलों को आग लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जंगल मे आग लगाने वालों की सूचना देने की अपील की।