logo

यहां अंतिम संस्कार करने गए लोग शव को नदी किनारे छोड़ भागे, नदी मे बहने से शव हुआ लापता।

खबर शेयर करें -

नैनीताल गरमपानी मे एक व्यक्ति को उसके अंतिम संस्कार के लिए कोसी नदी के किनारे बने घाट में ले जाया गया। लेकिन नदी में अचानक पानी आ जाने से शव को नदी के किनारे ही छोड़कर लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। और शव कोसी नदी के तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिला।

खैरना निवासी एक व्यक्ति का कल देहांत को हो गया था। आज स्थानीय लोग शव को कोसी व शिप्रा नदी के तट पर अंतिम संस्कार को ले गए लेकिन अंतिम संस्कार से पहले ही अचानक कोसी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया कुछ ही मिनटों में पानी इतना बढ़ गया कि पानी किनारे रखे शव को बहा कर ले गया। बिना अंतिम संस्कार के नदी में शवजाने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने शव को नदी में दूर-दूर तक तलाशने की कोशिश की लेकिन शव बरामद नहीं हुआ।

उत्तराखंड में हो रही लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से 136 सड़कें बंद हो गई हैं। इसमें से 10 राज्य मार्ग और सात प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं। राज्य भर में बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया की बारिश की वजह से उनकी राज्य में 84 सड़कें बंद हुई। वही कुल बंद सड़कों की संख्या 165 हो गई थी। लेकिन 29 सड़कों को खोल दिया गया जिससे अब 136 सड़कें बंद हैं। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों को खोलने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि बारिश की वजह से इस काम में लगातार बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में सड़कों को खोलने के लिए 226 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp