इन दिनों बागेश्वर के विभिन्न स्थानों में कई चिकित्सक सड़क किनारे आयुर्वेदिक उपचार के नाम पर पहुंच गए हैं। नगर के विभिन्न स्थानों में कई लोग सड़क किनारे कई तरह की सामग्री लेकर बैठे हैं तथा इलाज का दावा कर रहे हैं। इनके द्वारा भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता है। महिलाओं को ये आम हो चुके रोग गठिया, बात के इलाज के नाम पर सैकड़ों रुपयों की दवाइयां थमा रहे हैं, तो युवाओं को शक्तिवर्धक या स्मार्ट बनने की गारंटी देकर दवाइयां खरीदवा रहे हैं। इनके द्वारा राह चलते लोगों को बुलाया जाता है तथा अपनी कई पुरानी फोटो दिखाकर अब तक उपलब्धि दिखाते हैं साथ ही उनसे लाइलाज बीमारी का इलाज करने का दावा करते हैं। कई युवा व महिलाएं तथा बुजुर्ग इनके जाल में फंस जाते हैं तथा इन पर दो से तीन हजार रूपये तक लूटा देते हैं। इनके द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने से जहां यातायात व्यवस्था बाधित होती है वहीं इससे ग्रामीण ठगा जा रहा है। क्षेत्रीय व्यापारियों व संगठनों ने स्वास्थ्य विभाग से इस तरह के झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।











