logo

हनुमान मंदिर परिसर में गिरा पीपल का पेड़, बड़ा हादसा होने से टला, फायर विभाग ने मंदिर परिसर से हटाई पेड़ की टूटी टहनियां

खबर शेयर करें -

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर नगर क्षेत्र के विकास भवन मार्ग में स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में खड़ा पीपल का विशालकाय पुराना पेड़ टूट गया। दो दिन से लगातार पेड़ की टहनियां टूट रही है। जिसकी और टहनियां भी टूटने के कगार में है।

फायर विभाग के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, एफएसएसओ गोपाल सिंह रावत ने बताया की सूचना मिलते ही वह एफएस यूनिट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर पहुंचे वहा तहसीलदार बागेश्वर के साथ पुराने विशालकाय पेड़ की स्थिति तथा मंदिर परिसर स्थित मूर्ति व भवन की छत का जायजा लिया। इसके बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी व फायर यूनिट और मास्टर ट्रेनर राजवीर सिंह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर के द्वारा भवन की छत पर गिरी पेड़ की टहनियों को उक्त टहनियों के वजन से भवन की छत को नुकसान हो सकता था जिसे तत्काल वूडन कटर से काट कर मन्दिर परिसर के भवन की छत से हटाया गया।

इसके बाद मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान की विशाल मूर्ति को खण्डित होने से बचाने तथा जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के द्वारा दिये गए सुझाव पर स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन और क्रेन फायर यूनिट को उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही शुरू की गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा JCB सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाते ही शेष टहनियों को भी काट कर मंदिर परिसर से बाहर कर दिया जायेगा। घटनास्थल पर स्थानीय जनता सभासद व समाजसेवी बालकृष्ण भी मौजद रहे। सभी के द्वारा फायर यूनिट के कार्यों की सराहना तथा JCB सहित अन्य साधन उपलब्ध होते ही अग्रिम कार्यवाही किये जाने पर सहमति प्रकट की गई।

Leave a Comment

Share on whatsapp