logo

तहसील कालसी में तैनात पटवारी ₹2000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की सटीक कार्रवाई

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत विजिलेंस विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसील कालसी, जनपद देहरादून में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पय्याँ गाँव में भादो महीने की पहली तारीख से होगा भव्य सौपाती मेला, गाँव की संस्कृति को संजोने में जुटे युवा

विजिलेंस को शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चचेरे भाइयों द्वारा मूल निवास और जाति प्रमाणपत्र के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है। जब उसने पटवारी से फोन पर संपर्क किया, तो गुलशन हैदर ने प्रमाणपत्र स्वीकृत करने के बदले ₹2000 की रिश्वत मांगी और उसे 26 मई को तहसील कार्यालय में दस्तावेजों के साथ बुलाया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में नदी उत्सव के तहत 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, भाषण, निबंध, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नदियों के संरक्षण का दिया संदेश

शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम ने पूर्व नियोजित योजना के तहत तहसील कालसी के एक निजी कक्ष में गुलशन हैदर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  रतबे जूनियर हाईस्कूल का विलय हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

फिलहाल आरोपी पटवारी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम की इस सफल कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्हें नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp