बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर लामबगड़ के पास खचडे नाले में पानी बढ़ने के कारण इस स्थान से यात्रियों के वाहनों की आवाजाही पर बारिश बंद होने तक रोक लगाई गई हैं,यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बद्रीनाथ जाने वाले यात्री वाहनो को ,जोशीमठ ,पांडुकेशवर ,गोविंदघाट और बद्रीनाथ धाम से वापस आने वाले वाहनों को बद्रीनाथ धाम में ही बारिश बंद होने तक रोका गया हैं।
चमोली में साँय 4 बजे से लगातार बारिश जारी हैं,जिससे तीर्थयात्रियों को भी दिक्क़ते उठानी पड़ रही हैं,हालंकि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से बद्रीनाथ धाम तक अभी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है ,लेकिन खचड़ा नाले में पानी बढ़ने पर प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से वाहनों की आवाजाही रोकी गई हैं।चमोली के जिलाधिकारी हिमांशू खुराना का कहना हैं कि बद्रीनाथ हाइवे पर लामबगड़ के पास खचड़ा नाले में पानी बढ़ने पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और पांडुकेश्वर में ही रुकने के लिए कहा गया हैं,साथ ही बद्रीनाथ से वापस लौट रहे यात्रियों को बारिश कम होने तक बद्रीनाथ धाम में ही रोका गया हैं ,जल्द ही बीआरओ के द्वारा रास्ता खोल दिया जाएगा।