logo

बद्रीनाथ हाइवे मे गिरा ग्लेशियर का हिस्सा,कई जगह सड़क बंद

खबर शेयर करें -

भारी बर्फबारी के चलते बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ धाम, माणा गांव के बीच और माणा गांव से माणा पास तक कई स्थानों पर बाधित हैं. सड़क पर करीब 15 फीट बर्फ जमी हुई है. जिसे हटाने के लिए बीआरओ की मशीनें काम कर रही हैं. बद्रीनाथ धाम और माणा गांव के बीच ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर जाने के बाद हाईवे बाधित हो गया है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से तेल कलश डिम्मर गांव के लिए निकल चुका है और डिमर गांव से कलश 4 फरवरी को टिहरी राजा के महल नरेंद्र नगर पहुंचेगा. 5 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय होगी. जिसको देखते हुए सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बद्रीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.वहीं बीआरओ के कर्नल मनीष कपिल का कहना है कि बीआरओ की टीम की ओर से बदरीनाथ और नीती-मलारी हाईवे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सड़क खोल दिया जाएगा.

Leave a Comment

Share on whatsapp