logo

जोशीमठ में सिंहधार और नृसिंह मंदिर के बीच फूटी जलधारा,लोगो में दहशत

खबर शेयर करें -

जोशीमठ में आपदा खत्म होने की जगह बढ़ते जा रही है। मारवाड़ी में जेपी कंपनी के पास हो रहे जल रिसाव का स्तर तो कम हो गया। लेकिन अब सिंहधार और नृसिंह मंदिर के बीच बदरीनाथ हाईवे के किनारे अचानक जमीन के नीचे से एक नई जलधारा फूट गई है जिससे लोग एक बार फिर खौफजदा हो गए हैं। नृसिंह मंदिर के पास अचानक जमीन से पानी निकलने की खबर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जमीन के नीचे से निकल रहे मटमैले पानी को देखकर एक बार फिर दहशत में आ गये हैं।

स्थानीय लोगो का कहना है कि अपने जीवन काल में पहली बार उन्होंने इतनी ज्यादा मात्रा में इस स्थान पर पानी बहते देखा है। जोशीमठ में एक तरफ भू-धंसाव से प्राकृतिक जल स्रोत सूख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जोशीमठ में ही अलग-अलग जगह से भूमिगत जल बाहर आ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोशीमठ में अभी भी बड़ी भूगर्भीय हलचल हो रही है।

जोशीमठ की उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि जोशीमठ में नृसिंह मंदिर के पास जमीन से पानी की नई जलधारा देखी गई है। जोशीमठ में तैनात भूगर्भीय विशेषज्ञों द्वारा घटना की जांच की जा रही है। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जोशीमठ भूधंसाव को लेकर अध्ययन रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि कितना क्षेत्र असुरक्षित है। उसी आधार पर इलाके में पुनर्निर्माण कार्य किए जाएंगे।

Leave a Comment

Share on whatsapp