कपकोट में उत्तर भारत हाइड्रो पॉवर कंपनी के टनल के ऊपर पहाड़ी में भू-धंसाव से जमीन बड़ा सा गड्ढा बन गया है। इसके भीतर पानी का रिसाव हो रहा है। लोगों ने इलाके की सुरक्षा की दृष्टि से इस गड्ढे को भरने की मांग की है। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम और हाइड्रो पॉवर कंपनी की टीम ने मौके का निरीक्षण किया।
कपकोट के खारबगड़ हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के ऊपर जमीन धंस गई। इससे जमीन के भीतर काफी लंबे क्षेत्र में सुरंग की तरह दिखाई दे रहा गड्ढा बन गया है। इसके भीतर पानी भी बहता दिखाई दे रहा है। जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उसके नीचे हाइड्रो पॉवर कंपनी की सुरंग है।
जमीन के भीतर बड़ा गड्ढा बनने की सूचना पर कल लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया। पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, कपकोट के नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा है कि बिजली परियोजना के टनल के ऊपर जमीन का धंसना और सुरंग का बनना चिंताजनक है। मामले की तत्काल भूवैज्ञानिकों से जांच करानी चाहिए।
लोगों का कहना है कि यदि भूधंसाव का दायरा बढ़ता है तो यह नाचती, खारबगड़ आदि के लिए गंभीर खतरा पैदा करेगा। इसी के नीचे नाचती इंटर कॉलेज है। इस वजह से भी लोगों को भय सता रहा है। उपजिलाधिकारी कपकोट पारितोष वर्मा ने बताया कि टनल के ऊपर जमीन धंसने से गड्ढे बन गए हैं। उत्तर भारत हाइड्रो पॉवर कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। गड्ढों की मरम्मत और सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।