logo

बागेश्वर में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न,63.11 प्रतिशत हुआ मतदान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की गईं।

बागेश्वर जिले के तीनों विकासखंडों, बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट में आज पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। मतदान के बाद अब पोलिंग पार्टियां धीरे-धीरे अपने-अपने ब्लॉकों में बनाए गए स्ट्रांग रूम की ओर लौट रही हैं। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 50 से अधिक पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम पहुंच चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। कई मतदान केंद्र दुर्गम क्षेत्रों में स्थित थे, जहां से पोलिंग स्टाफ को लंबी दूरी तय कर लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि, चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई है। पोलिंग पार्टियों की वापसी का कार्य चल रहा है, और हम उम्मीद करते हैं कि रात 11 बजे तक सभी पार्टियां सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम पहुंच जाएंगी। मौसम ने साथ दिया है, जिससे कोई विशेष बाधा नहीं आई। प्रशासन की ओर से पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी और मतपेटियों के सुरक्षित जमा के लिए सभी ब्लॉकों में समुचित प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा बलों की निगरानी में मतपेटियां और अन्य आवश्यक दस्तावेज स्ट्रांग रूम में जमा कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार कुल 63.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। तीनों विकासखंडों में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बागेश्वर विकासखंड में 63.27 प्रतिशत, गरुड़ में 61.89 प्रतिशत और कपकोट में सर्वाधिक 63.96 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। चुनाव में महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मतदान दलों की सुरक्षित वापसी और स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराने की प्रक्रिया भी सुचारु रूप से चल रही है।

Share on whatsapp